Professor Job : सम्मानित जॉब चाहती है आप ? तो तैयारी करें इस 100 प्रतिशत Valuable एक्जाम की

Professor Job :  सम्मान से भरी जॉब मिल जाए तो लाइफ की आधे से अधिक परेशानी सॉल्व हो जाती है। क्योंकि आज के समय में नौकरी में सम्मान और सैलरी दोनों की ही बहुत कमी है। ऐसे में यदि एक महिला अच्छी नौकरी की चाहत रखती है तो सबसे शानदार जॉब है शिक्षक की। वह भी किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की। तो कैसे आप एक प्रोफेसर बन सकती है, कैसे आपको यह सम्मानजनक पद मिल सकता है, जानते है-

महिलाएं होती है बेहतर गुरु 

Professor Job

स्कूल हो या कॉलेज या फिर विश्वविद्यालय अधिकांशत: हमें इन सभी जगह महिलाएं ही शिक्षक के रुप में काम करते दिखाई देती है। इसकी खास वजह यह है की महिलाएं जिस प्रकार माता के कार्य को बेहतर करना जानती है, उसी तरह वे ज्ञान (Professor Job) प्रदान करने में भी बेस्ट होती है। माता और गुरु दोनों के कार्य का उद्देश्य एक जैसा होता है। दोनों ही जीवन के उतार-चढ़ाव में जीने की कला ज्ञान के जरिए अपने बच्चे या छात्र को सीखाते है।

NET एक्जाम देकर बने प्रोफेसर (Professor Job)

Professor Job

तो यदि आप एक महिला है और सम्मानित काम की तलाश में है, तो आप प्रोफेसर (Professor Job) बन सकती है। इसके लिए आपके पास किसी भी विषय में मास्टर डिग्री का होना आवश्यक है। मास्टर डिग्री के बाद आप NET एक्जाम पास करके अपने प्रोफेसर बनने के सपने को पूरा कर सकती है। एक प्रोफेसर के पास सम्मान से भरा पद तो होता ही है साथ ही उसे उच्च वेतन भी प्राप्त होता है।

NET एक्जाम पास करने के बाद आपके पास सरकारी नौकरी होती है। आप किसी भी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर काम करने के लिए योग्य हो जाती है। तो यह एक्जाम आपके जीवन को पूरी तरह सिक्योर कर देता है।

क्या होता है NET एक्जाम 

यह परीक्षा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ़ से आयोजित की जाती है। जिसे एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भी आयोजित करती है। NET परीक्षा के ज़रिए उम्मीदवार की योग्यता का पता लगाया जाता है। परीक्षा देने वाला भारत के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर और जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) के पदों के लिए योग्य (Professor Job) है या नहीं इस परीक्षा पर निर्धारित होता है।

कब होते है NET के एक्जाम  

Professor Job

हर साल यह परीक्षा 2 बार आयोजित होती है। आम तौर पर जून और दिसंबर में UGC NET की परीक्षाएं आयोजित की जाती है। हर क्षेत्र से जुड़े विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित होती है। जैसे मेडिकल के क्षेत्र के प्रोफेसर (Professor Job) के विषय या वकील के क्षेत्र के विषय या वाणिज्य। लगभग भारत में पढ़ाए जाने वाले सभी विषय इस परीक्षा के अंतर्गत शामिल रहते हैं। एक्जाम में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए सामान्य होता है। पेपर 2 विषय विशिष्ट होता है। आपने जिस विषय में अपनी मास्टर डिग्री प्राप्त की है उसी विषय के प्रोफेसर के लिए आप परीक्षा दे सकते हैं।

यूजीसी नेट और नेट जेआरएफ क्या होता है ?

Professor Job

यदि आप NET की परीक्षा पास करते है तो आपको यूजीसी की तरफ़ से जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) की स्कॉलरशिप दी जाती है। NET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर (Professor Job) बन सकते हैं। यूजीसी नेट और नेट जेआरएफ में अंतर परीक्षा में प्राप्त पर्सेंटेज से होता है। जेआरएफ के लिए नेट की तुलना में ज्यादा नंबरों की जरूरत होती है।

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 40 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है। नेट जेआरएफ फर्स्ट पेपर को बस क्वालीफाई करना होता है। क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाने होते हैं।

जरुर पढ़े :  बजट 2025 की Unique योजना सिर्फ महिलाओं के लिए, बिजनेस का सपना होगा पूरा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *