Cryptocurrency : महिलाएं बन सकती हैं No.1 क्रिप्टो निवेशक, Money कमाने का है ट्रेंडिंग तरीका

Cryptocurrency : मार्केट में इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी सबसे ज्यादा सुनाई दे रहा है। इस मार्केट में पैसा ही पैसा है, बस जरुरत है तो इसकी अच्छी समझ की। पूरी जानकारी के साथ क्रिप्टोकरेंसी के जरिए छप्पड़फाड़ पैसे कमाएं जा सकते हैं। इस काम के लिए आपको कही बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं है। तो ऐसे में ये काम महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट है। आपको ये जानकर आश्चर्य भी होगा की इस वर्ष क्रिप्टो करेंसी मार्केट में भारतीय महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है।

क्रिप्टो मार्केट में महिलाएं सफल 

Cryptocurrency

किसी चीज का क्रेज बढ़ता है तो, तो दायरा भी बढ़ता जाता है। ऐसा ही हुआ है क्रिप्टो मार्केट (Crypto Market) में। अब क्रिप्टो मार्केट में पैसा लगाने और मुनाफा कमाने वालों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी रुचि दिखा रही हैं। कॉइनस्विच कुबेर(CoinSwitch Kuber) रिपोर्ट के अनुसार “क्रिप्टो मार्केट में महिलाएं सफल हो सकती है, उनमें रुचि भी बढ़ती जा रही है”।

सबसे पहले जानिए क्या है क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency)

दो शब्दों से मिलकर बना शब्ध है “क्रिप्टोकरेंसी” (Cryptocurrency)। पहला क्रिप्टो और दूसरा करेंसी। क्रिप्टो का अर्थ होता है, गुप्त या अप्रत्यक्ष और करेंसी का अर्थ होता है मुद्रा। मतलब क्रिप्टोकरेंसी का अर्थ  हुआ अप्रत्यक्ष करेंसी। इस डी-सेंट्रलाइज़्ड डिजिटल करेंसी, यानी क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन या खरीदफ़रोख़्त के लिए कोई बैंक या एजेंसी या बिचौलिया नहीं होता है। लेनदेन एक कोड के ज़रिये चलता है, जिसे “ब्लॉकचेन टेक्नॉलॉजी” कहा जाता है।

ब्लॉकचेन तकनीक क्या है ?

Cryptocurrency

यह एक डिजिटल तकनीक है। जो एक विकेंद्रीकृत डिजिटल खाता बही है। इसमें हर लेन-देन का रिकॉर्ड होता है और इसे हटाया या बदला नहीं जा सकता।  ब्लॉकचेन में, डेटा को साझा ब्लॉकों में बांटा जाता है और क्रिप्टोग्राफ़िक हैश के ज़रिए उन्हें एक साथ जोड़ा जाता है। ब्लॉकचेन में डेटा को सुरक्षित रूप से रखा जाता है और डेटा से छेड़छाड़ को रोका जाता है। ब्लॉकचेन में डेटा का संपूर्ण इतिहास रिकॉर्ड किया जाता है। ब्लॉकचेन का इस्तेमाल बिटकॉइन (Cryptocurrency) जैसी डिजिटल मुद्रा बनाने में भी किया गया है।
अब जानिए कैसे करें क्रिप्टो में निवेश 

क्रिप्टो सिक्कों में सीधे निवेश के लिए, आप क्रिप्टो एक्सचेंज या ऐप का उपयोग करके या कुछ ब्रोकर-डीलरों के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकती हैं। और यदि आप क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की बेवसाइट पर जाकर साइन अप कर रहे है तो, इस प्रक्रिया को फॉलो करें –

  1. सबसे पहले क्रिप्टोकरेंसी की बेवसाइट पर साइन अप करें
  2. सिक्योरिटी विकल्स को ओके करें
  3. अपना देश चुने
  4. फिर केवाईसी विकल्प सिलेक्ट करें
  5. पर्सनल और कंपनी में से किसी एक को चुनना होता है जो बाय डिफॉल्ट पर्सनल पर होता है।
  6. व्यक्तिगत जानकारियां जैसे कि नाम, जन्म तिथि, पता, पैन कार्ड, आधार (ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट) की डिटेल्स के साथ पैन कार्ड की फोटो, आधार कार्ड के फ्रंट व बैक साइड के साथ सेल्फी अपलोड करें
  7. अकाउंट वेरिफाई होने के बाद आप क्रिप्टो में खरीदारी कर सकते हैं। जिसका भुगतान अपने बैंक खाते से करना होगा।
निवेश से पहले ध्यान रखें

क्रिप्टो में निवेश करने की शुरुआत से पहले क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का अच्छे से अध्ययन बहुत जरुरी है। क्रिप्टो बाजार में जोखिमों की जानकारी अवश्य रखें। शुरू में कितना निवेश करना है इसका निर्णय व्यक्ति को निवेश के पैमाने पर आधारित होना चाहिए। शुरू कम निवेश से स्टार्ट करना ही सही होता है। आस-पास के लोगों से क्रिप्टो को लेकर जानकारी प्राप्त करें। जो इस क्षेत्र में पहले से निवेश कर चुके हैं, उनसे चर्चा जरुर करें।

महिलाएं बेहतर क्रिप्टो निवेशक कैसे?

Cryptocurrency

महिलाएं बचत में सबसे बेस्ट होती है। इसलिए मार्केट जानकारों के अनुसार महिलाओं को बेहतर क्रिप्टो निवेशक (Cryptocurrency) माना जा रहा है। महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक बचत कर सकती है, यदि वजह है की वे अधिक इनवेस्ट भी कर सकती हैं। महिलाओं के पास अपने निवेश को क्रिप्टोकरेंसी जैसी उच्च-लाभ वाली संपत्ति में विविधता लाने की अधिक शक्ति है। तो महिलाएं इस नए निवेश में कदम रखिए बस ध्यान रखें जानकारी पूर्ण रहे।

Affiliate Marketing : Money को लेकर है Stressed? तो जानिए पैसा कमाने का नंबर 1 तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *