गर्भावस्था में अब नहीं करें पैसों की चिंता

सरकार की यह योजना आपका और आनेवाले बच्चे का जीवन बना देगी आसान

साल 2023 तक 3,05,67,149 महिलाओं को मिल चुका है इसका लाभ  

गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान बनीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) 

गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली मांओं के लिए है ये योजना

 पहली संतान के जन्म पर 5000 रुपए की आर्थिक सहायता 

...और दूसरी संतान यदि पुत्री है तो 6 हजार रुपए मदद राशि का प्रावधान 

प्राप्त राशि से बच्चे और माता को मिल रहा उचित पोषण आहार 

गर्भवती व बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य 

PMMVY ने गर्भवती महिला के जीवन को बना दिया टेंशन फ्री 

 गर्भवती महिलाएं नहीं करें पैसों की चिंता, सरकार की योजना का उठाएं लाभ..