भारत की शान विनेश फोगाट, गोल्ड मेडल से मात्र एक कदम दूर..

पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 का 11वां दिन बहुत ही रोमांचक रहा। जहां भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने अपना अब तक का सबसे उम्दा प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने महिला फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग में (Olympic Games Paris 2024) फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल तक पहुंचने के लिए इस युवा एथलीट ने हर चैलेंज को स्वीकार किया है। अब भारत की ये बेटी विनेश फोगाट गोल्ड मेडल से मात्र एक कदम की दूरी पर हैं।

पहले मुकाबले में यूई की सुसाकी को हराया

विनेश (Vinesh Phogat) ने अपने पहले मुकाबले में, जापान की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन यूई सुसाकी को 3-2 से हराया। यह सुसाकी का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सुसाकी ने अब तक 82 मुकाबलों में अपराजित रहने का रिकॉर्ड बनाया था जिसे भारत की विनेश ने तोड़ दिया।

दूसरे मुकाबले में यूक्रेन की ऑक्साना को बड़े अंतर से हराया

इसके बाद विनेश क्वार्टरफाइनल में उतरी, जहां उन्होंने यूक्रेन की ऑक्साना लिवाच को 7-5 से हराया। अब बारी आयी सेमीफाइनल की जो बेहद ही शानदार मुकाबला रहा। इसमें उन्होंने (Vinesh Phogat) क्यूबा की युसनेइलिस गुज़मैन को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। अब विनेश फाइनल में पहुंच चुकी हैं जहां उनका मुकाबला यूएस की सारा हिल्डेब्रांट से होगा। सारा टोक्यो 2020 में कांस्य पदक विजेता रह चुकी हैं।

फाइनल में प्रवेश कर बनाया रिकॉर्ड

विनेश की इस सफलता के पीछे उनके धैर्य, साहस और रणनीतिक कौशल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिससे उन्होंने कई प्रमुख मुकाबलों में जीत हासिल की है। यदि वह फाइ​नल में स्वर्ण पदक जीतती हैं तो ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला पहलवान बन जाएंगी। वैसे ओलंपिक (Olympic Games Paris 2024) के फाइनल में प्रवेश कर ही उन्होंने रिकॉर्ड बना लिया है। विनेश भारत की पहली महिला पहलवान बन चुकी हैं जिन्होने फाइनल में एंट्री ली है।

देश की इस बेटी पर भारत देश को नाज़ है, मनु भाकर के बाद अब विनेश फोगाट की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है। विनेश का ऐसा शानदार प्रदर्शन अब तक का सबसे बेस्ट साबित हो गया है। विनेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Olympic Games Paris 2024) में भारत को एक नई पहचान दिलायी है। ​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *