New Atal Pension Yojana : भारत सरकार की अटल पेंशन योजना का लाभ अब तक देश के 7 लाख से ज्यादा लोग उठा चुके हैं। इस योजना के साथ अपने आने वाले कल को बेहतर बना सकते हैं। इसके साथ आपको अपना जीवन सुरक्षित महसूस होता है। नए साल में इस योजना में सरकार कुछ नए बदलाव भी कर रही है, जिससे इसमें और विस्तार होगा। अटल पेंशन योजना (APY) में पति-पत्नी दोनों को फ़ायदा मिल सकता है। जो जानते हैं क्या है नए बदलाव और क्या है इसके फायदें-
60 की उम्र में मजबूत करें जीवन
60 साल की उम्र में हर व्यक्ति को जीवन थोड़ा मुश्किल लगने लगता है। जिंदगी जीने के लिए दूसरों का सहारा लेना को मजबूर हो जाते है। ऐसे में यदि आर्थिक स्थिती मजबूर रहे तो आराम ही आराम है। तो अटल पेंशन योजना (New Atal Pension Yojana ) के जरिए आप आर्थिकरुप से मजबूत बन सकते हैं और अपने कल को बेहतर बना सकते हैं। तो आज ही इस योजना के बारे में जानकारी लें और अपने कल को सुरक्षित करें। कैसे वह आगे जानिए-
खाता खुलवाने की निर्धारित उम्र (New Atal Pension Yojana)
सरकार की अटल पेंशन योजना में आप आज खाता खुलवाकर कर आप अपने बुढ़ापे को बेहतर बना सकते हैं। यह एक तरह की पेंशन है जो आपको सरकारी नौकरी ना होने के बाद भी मिलेगी। बस आपको आज से ही इसकी तैयारी करनी होगी। अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाने की आयु सीमा है 18 से 40 साल। आप यही इस आयु सीमा में आते है तो आज ही अपना खाता खुलवा सकते हैं।
निश्चित पेंशन प्राप्त करें
18 से 40 साल की उम्र में खाता खुलवाने के बाद जब आपकी उम्र 60 की होगी तो आपको एक निश्चित पेंशन मिलने लगेगी। 60 की उम्र के बाद आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। इस आय के साथ आपने जीवनसाथी के साथ खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं। बुढ़ापे में किसी के आगे पैसों के लिए झुकने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। New Atal Pension Yojana में आप और अधिक फायदें प्राप्त कर सकते हैं।
पति और पत्नी साथ में खुलवाएं खाता
नए साल में इस योजना (New Atal Pension Yojana) में थोड़ा बदलाव किया गया है। जिसके अंतर्गत पति और पत्नी दोनों साथ मिलकर इस स्कीम में निवेश करते हैं तो दोनों को लाभ मिलेगा। 60 की उम्र के बाद दोनों लोगों को हर महीने पांच-पांच हजार कुल दस हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। यदि आप 18 वर्ष की आयु में योजना में प्रवेश करते हैं, तो आपके पास पेंशन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 42 वर्ष होंगे।
इसी तरह, यदि आप 40 वर्ष की आयु में इस योजना में प्रवेश करते हैं, तो अंतिम लक्ष्य पूरा करने के लिए आपके पास 20 वर्ष होंगे लेकिन बाद के मामले में मासिक योगदान राशि अधिक होगी 18 वर्ष की आयु में पेंशन राशि के रूप में 1000 रु पाने के लिए न्यूनतम योगदान 42 रु. प्रतिमाह है। 1454 रु. का अधिकतम योगदान 40 वर्ष की आयु में 5000 रु. की पेंशन राशि के लिए है।
अटल पेंशन योजना में आप खुद यह तय कर सकते हैं की आपको 60 की उम्र में कितनी पेंशन चाहिए। 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपए तक के लिए अलग-अलग राशि जमा करना होगा। अधिक पेंशन के लिए अधिक जमा और कम पेंशन के लिए कम जमा। इस तरह आप आज पर ज्यादा जोर ना डालते हुए अपनी पेंशन को कम ज्यादा रख सकते हैं।
अटल पेंशन योजना (New Atal Pension Yojana) से जुड़ी मुख्य बातें
- – योजना (New Atal Pension Yojana) में पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना ज़रूरी होता है।
- – योजना में पेंशन राशि 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये, और 5,000 रुपये हो सकती है।
- – योजना में पूर्व-पेंशन निकासी की अनुमति नहीं है।
- – इस योजना में सालाना भौतिक विवरण भी दिया जाता है।
-
– खाते से जुड़ी हर जानकारी आपको अपने मोबाइल फोन पर मिल सकती है।