Femina Miss India : मध्यप्रदेश की निकिता पोरवाल बनीं 2024 Winner, मिस वर्ल्ड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Femina Miss India : मध्य प्रदेश की प्रतिभाशाली और खूबसूरत निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 (Femina Miss India) का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है। देशभर से आई हजारों प्रतिभागियों के बीच निकिता ने अपनी खूबसूरती, बुद्धिमत्ता, और आत्मविश्वास से निर्णायकों को प्रभावित किया और यह प्रतिष्ठित ताज जीता। इस जीत के साथ ही निकिता अब आगामी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मुंबई में आयोजित हुआ भव्य समारोह 

Femina Miss India

फेमिना मिस इंडिया 2024 (Femina Miss India) का भव्य आयोजन मुंबई में हुआ। जहां फिल्म जगत के बड़े सितारों और फैशन की दुनिया की मशहूर हस्तियों की उपस्थिति में इस शानदार शो का समापन हुआ। निकिता पोरवाल को ताज पहनाकर मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 की विजेता ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, उनके साथ स्टेज पर उपस्थित रहीं फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया। इस मौके पर सभी प्रतियोगियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। जिनमें निकिता पोरवाल का प्रदर्शन सबसे ज्यादा पसंद किया गया। निकिता ने अपने शानदार उत्तरों और अनूठी प्रतिभा से बाजी मार ली।

भारत का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश से हैं निकिता (Femina Miss India)

Femina Miss India

मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर की रहने वाली हैं निकिता पोरवाल। उनके पिता अशोक पोरवाल एक पेट्रो-केमिकल व्यवसायी हैं। माता-पिता की इस लाडली बेटी की जीत (Femina Miss India) पर उज्जैन शहर में खुशी का माहौल बन गया है। महाकाल की नगरी उज्जैन में उनके चाहने वालों अब उनके आने का इंतजार कर रहे हैं। निकिता पोरवाल ने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग में ली है। ग्रेजुएशन डिग्री में भी ड्रामा उनकी स्पेशालिटी रही। वैसे निकिता के शौक की बात करें तो उन्हें पढ़ने, लिखने, पेंटिंग और फिल्मे देखने का शौक है।

जीत के बाद निकिता ने बतायी अपने संघर्ष की कहानी (Femina Miss India)

Femina Miss India

अपनी लाइफ के बारे में बताते हुए निकिता ने बताया की यह सफर आसान नहीं था, लेकिन अपने परिवार और दोस्तों के समर्थन ने उन्हें लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपनी शिक्षा और समाज सेवा के प्रति समर्पण को हमेशा प्राथमिकता दी है, और मिस इंडिया बनने के बाद वह महिलाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं।

निकिता पोरवाल ने अपनी जीत (Femina Miss India) के बाद दिए गए इंटरव्यू में सभी लड़कियों को संदेश दिया कि सपने देखना कभी बंद न करें। उन्होंने कहा, “कोई भी सपना बड़ा नहीं होता, अगर आपके पास उसे पाने का जुनून और कड़ी मेहनत करने का साहस है। अपने सपनों को सच करने के लिए खुद पर विश्वास रखें और कभी हार न मानें।”

टैलेंट से भरा जीवन (Femina Miss India)

Femina Miss India

फेमिना मिस इंडिया 2024 बहुत ही टैलेंडेट हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर दी थी। इतनी सी उम्र में ही वो एक टीवी शो की होस्ट बन गई थीं। वे एक कमाल की लेखिका भी हैं। उन्होंने कई सारी नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज के लिए ड्रामा लिखा है, जिसमें 250 पन्नों की कृष्ण लीला भी शामिल है।

अब मिस ‌वर्ल्ड पेजेंट में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व 

Femina Miss India

निकिता पोरवाल (Femina Miss India) अब भारत का प्रतिनिधित्व मिस वर्ल्ड 2024  प्रतियोगिता में करेंगी, जो एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय मंच है। निकिता का यह सफर सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है, बल्कि वह विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन करने की दिशा में अग्रसर होंगी। उन्हें उम्मीद है कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भी वह अपने देश के लिए गौरव का कारण बनेंगी।

महिला सशक्तिकरण के विभिन्न अभियान चलाना है निकिता का लक्ष्य 

Femina Miss India

2024 फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India)  प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को विभिन्न राउंड्स में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। निकिता ने सभी राउंड्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया, खासकर सवाल-जवाब राउंड में, जहां उनके आत्मविश्वास और समाज के प्रति उनके दृष्टिकोण ने निर्णायकों को प्रभावित किया।

मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद, निकिता पोरवाल अब समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के विभिन्न अभियानों से जुड़ने की योजना बना रही हैं। वह शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने के प्रति समर्पित हैं। इसके साथ ही, वह फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हैं। निकिता पोरवाल की यह जीत न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। अब सभी की नजरें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता पर हैं, जहां निकिता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Rhea Singha : “मिस यूनिवर्स इंडिया 2024” का टाइटल जीता इस Beauty ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Online Business : इस बिजनेस से लाखों महिलाएं कमा रही पैसे Kanika Tekriwal : कैंसर से लड़कर बनीं “आसमां की रानी” Claude Kitchen : कम निवेश में स्टार्टअप #ClaudeKitchen #Zomato #Swiggy #Food #Business #Womens #SushmitaSen #HBDSushmitaSen : Happy Life Always Smile है का अंदाज #SukanyaSamriddhiYojana : बेटियों का भविष्य मजबूत करें सरकार की इस स्कीम से #SmritiMandhana : मात्र 17 की उम्र में खेला पहला इंटरनेशनल मैच #ShafaliVerma #T20WC : इस महिला खिलाड़ी ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड #RheaSingha #MissUniverseIndia उम्र छोटी पर काम बड़ा है इनका #RaniMukerji आंठवी बार प्राप्त किया “फिल्म फेयर अवॉर्ड” #PMMVY योजना से गर्भावस्था को बनाएं टेंशन फ्री
Online Business : इस बिजनेस से लाखों महिलाएं कमा रही पैसे Kanika Tekriwal : कैंसर से लड़कर बनीं “आसमां की रानी” Claude Kitchen : कम निवेश में स्टार्टअप #ClaudeKitchen #Zomato #Swiggy #Food #Business #Womens #SushmitaSen #HBDSushmitaSen : Happy Life Always Smile है का अंदाज #SukanyaSamriddhiYojana : बेटियों का भविष्य मजबूत करें सरकार की इस स्कीम से