Business : हम सभी की जिंदगी में यादे बहुत मायने रखती हैं, और यादों को सम्हालकर रखने के लिए लोग अक्सर फोटो का सहारा लेते हैं। तस्वीरे लेना, सुंदर यादों को सहेजना ये सिलसिला कभी खत्म नहीं होता है। क्योंकि सेलिब्रेशन कभी खत्म नहीं होता। तो बिजनेस तलाशने वालों के लिए यह एक मौका बन सकता है। एक ऐसा काम जो साल के 12 महिनों चलता है, इस पर किसी मौसम की मार नहीं पड़ती। तो यही आप किसी प्रॉफ़िटेबल बिज़नेस की तलाश में है तो “फोटोफ्रेम” सबसे शानदार काम है।
कैसे होता है यह काम
फोटोफ्रेम तैयार करने का काम डिमांड के अनुसार होता है। जिसके लिए आपको लोगों से जुड़ना होगा, उन्हें बताना होगा की आप किस तरह के फोटो फ्रेम तैयार कर सकते है। इस काम (Business) में सबसे पहले अधिक कस्टमर बनाना होगा। जितना लोग आपके काम को जानेंगे उतना ही आपको फायदा होगा। फोटो फ्रेम का काम आप अपने घर से या शॉप किराए पर लेकर भी शुरु कर सकते है। वैसे शुरुआती समय में आपको घर से ही इस काम को शुरु करना चाहिए। जिससे आपके ऊपर किराए का प्रेशर नहीं बढ़ेगा।
आवश्यक साम्रगी (Business)
सबसे पहले आपको जगह की तलाश करना होगा। आप कोई जगह किराए पर लेकर या अपने घर पर सारी साम्रगी एकत्रित कर इस काम को शुरु करें। रॉ मैटेरियल्स में लकड़ी, प्लास्टिक, एलुमिनियम मिश्र धातु, ग्लास, अलग-अलग तरह के सिंथेटिक पी एस मोल्डिंग मैटेरियल, बोर्ड, ग्लास, फ्रेम टांगने के हुक इत्यादि। यह सभी चीजों का इस्तेमाल फोटो फ्रेम बनाने के लिए किया जाता है। बिजनेस की शुरुआत में आपको प्लान करना होगा की कम बजट (Business) में कैसे काम किया जाएं। यहां इस बात को जरुर ध्यान रखना होगा की क्वालिटी में कोई कमी नहीं होना चाहिए। कस्टमर को फ्रेम सुंदर और सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाए इस बात का ध्यान रखना है।
आवश्यक मशीन (Business)
फोटोफ्रेम बनाने के लिए कुछ विशेष मशीनों की आवश्यकता होती है, जिसकी कीमत ये रहेगी-
- इलेक्ट्रिक कटर मशीन – 5 से 7 हजार रुपए
- प्रेस कटिंग मशीन- 5000 से लेकर के ₹10000 रुपए
- हैंड स्टैपलर मशीन या प्रेस स्टैपलिंग मशीन- लगभग 30000 रुपए
- ग्लास कटिंग मशीन – 5000 से लेकर के 14000 रुपए
- बोर्ड कटिंग मशीन – 10000 से लेकर के 15000 रुपए
- हुक मशीन – 7000 से लेकर के 10000 रुपए
- टैप गन – 3000 से लेकर के 4000 रुपए
फोटो फ्रेम वर्क के लिए (Business) आपको शुरुआत में कुछ लोगों की मदद लेना पड़ेगा। क्योंकि लकड़ी काटना और उसे शेप देना ये सब आपको पहले सीखना होगा। वैसे हर बिजनेस के लिए पार्टनर्स की आवश्यकता होती ही है। तो इस काम में भी उन लोगों को शामिल करें जो आपके विश्वास के पात्र हो।
सोशल मीडिया के जरिए व्यवसाय बढ़ाएं
इन दिनों सोशल मीडिया पर काम मिलता भी है और बढ़ता भी है। फोटो फ्रेम बिजनेस (Business) बढ़ाने के लिए आप सोशल मीडिया की सहायता लें। फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पेज बनाएं। संभव हो तो एक बेवसाइट बनाएं और इस पर अपने तैयार किए फोटोफ्रेम को पोस्ट करें। साथ ही सेल करने के लिए लिंक और प्राइज की डीटेल्स भी शेयर करें। इससे आपके फेम के बारे में लोगों को पता चलेगा और वे अपनी पसंद के अनुसार फोटोफ्रेम खरीदेंगे। अपने वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर आप अपने कॉन्टेक्ट नंबर भी शेयर करें। जिससे ग्राहक आपसे डायरेक्ट बात कर सकें और अपनी पसंद के अनुसार फोटो फ्रेम की मांग कर सकें।