Ladli Behen Scheme : महिलाओं की लाभान्वित लाडली बहन योजना में जल्द ही बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है। दिसंबर महिने से शुरु होने वाली मुख्यमंत्री माझी लाड़ली बहन योजना से कम से कम 13 लाख और महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना है। साथ ही जिस बहनों के आवेदन बैंक खातों से आधार सीडिंग की आवश्यकता थी या लंबित थे, उन सभी 2.34 करोड़ बहनों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।
विस चुनाव में मिली जीत का श्रेय देगी सरकार
विधानसभा चुनाव में महायुति सरकार को मिली भारी जीत का श्रेय व्यापक रूप से इस योजना (Ladli Behen Scheme) को दिया जाएगा। इस योजना में महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये दिए जा रहे थे। चुनाव निर्णय से पहले महायुति ने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में फिर आती है तो लाडकी बहीन योजना की राशि 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी।
जल्द ही मिलेंगे 600 रुपए अधिक (Ladli Behen Scheme)
चुनाव में मिली जीत के साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा कर दी है, जल्द ही महाराष्ट्र की बहनों को सौगात मिलने वाली है। शिवसेना महायुति के घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार राज्य की बहनों को जल्द ही 1500 रुपये के बजाय 2100 रुपये दिए जाएंगे। राज्य की महिलाओं-बहनों के लिए ये 600 रुपए की बढ़ी राशि किसी सौगात से कम नहीं होगी। लाडली बहन योजना (Ladli Behen Scheme) के जरिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की महिलाएं सक्षम और मजबूत बन रही हैं।