Ladli Behen Scheme : जल्द ही बहनों के मिलेंगे 2100 रुपए, योजना ने महिलाओं को बनाया Super Strong

Ladli Behen Scheme : महिलाओं की लाभान्वित लाडली बहन योजना में जल्द ही बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है। दिसंबर महिने से शुरु होने वाली मुख्यमंत्री माझी लाड़ली बहन योजना से कम से कम 13 लाख और महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना है। साथ ही जिन बहनों के आवेदन बैंक खातों से आधार सीडिंग की आवश्यकता थी, लंबित थे, उन सभी 2.34 करोड़ बहनों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।

विस चुनाव में मिली जीत का श्रेय देगी सरकार 

Ladli Behen Scheme

विधानसभा चुनाव में महायुति सरकार को मिली भारी जीत का श्रेय व्यापक रूप से इस योजना (Ladli Behen Scheme) को दिया जाएगा। इस योजना में महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये दिए जा रहे थे। चुनाव निर्णय से पहले महायुति ने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में फिर आती है तो लाडकी बहीन योजना की राशि 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी।

जल्द ही मिलेंगे 600 रुपए अधिक (Ladli Behen Scheme)

चुनाव में मिली जीत के साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा कर दी है, जल्द ही महाराष्ट्र की बहनों को सौगात मिलने वाली है। शिवसेना महायुति के घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार राज्य की बहनों को जल्द ही 1500 रुपये के बजाय 2100 रुपये दिए जाएंगे। राज्य की महिलाओं-बहनों के लिए ये 600 रुपए की बढ़ी राशि किसी सौगात से कम नहीं होगी। लाडली बहन योजना (Ladli Behen Scheme) के जरिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की महिलाएं सक्षम और मजबूत बन रही हैं।

शीतकालीन सत्र में होगी घोषणा

Ladli Behen Scheme

योजना (Ladli Behen Scheme) में बढ़ी राशि कब से वितरित की जाएगी इसकी सूचना जल्द ही जारी हो जाएगी। संभावना है की नागपुर में शीतकालीन सत्र के दौरान घोषणा हो जाएगी। जिसके बाद सभी बहनों को 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपए करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।

इस योजना के लिए पात्र महिलाएं 

लाभान्वित योजना (Ladli Behen Scheme) से राज्य की कई महिलाएं मजबूत बन रही हैं। योजना के लिए महाराष्ट्र  की महिलाएं ही पात्र है। इसके साथ ही उन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होना चाहिए। आवश्यक दस्तावेज और जानकारी देने के बाद लाडली बहना योजना के तहत 1 जुलाई 2024 से आर्थिक सहायता के तौर पर हर महीने 1,500 रुपये महिलाओं को दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *