Karva Chauth : हर महिने कैसे कमाएं पैसा? Don,t Worry मेकअप आर्ट है नंबर 1 काम

Karva Chauth : आगामी 20 अक्टूबर को करवा चौथ है, जो महिलाओं के लिए विशेष त्यौहार होता है। जिसमें महिलाओं को कई सारे काम होते है, जैसे मेंहदी, मेकअप और साड़ी ड्रेपिंग। व्रत त्यौहार के दिन घर के काम के साथ इतना कुछ खुद से करना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में महिलाएं अधिकांश काम के लिए सेवाएं लेना पसंद करती है। तो यही त्यौहार का दिन आपके के इनकम का जरिए बन सकता है। जिसमें आप अपने आर्ट के जरिए अच्छी कमाई प्राप्त कर सकती है। बस आपको तय करना होगा की आप किसमें बेस्ट हैं।

मेकअप की सेवा

Karva Chauth

आप अपने आसपास रहने वाली महिलाओं को इस बात की पहले ही सूचना दे दीजिए की आप इस कार्य के लिए सक्षम में है। इससे जरुरतमंद व्रत करने वाली महिलाओं को पता होगा की उन्हें मेकअप के लिए कहीं दूर नहीं भटकना पड़ेगा। घरेलू हो या कामकाजी महिला सभी यही चाहती हैं की उन्हें मेकअप के लिए घर से कहीं दूर ना जाना पड़े। तो यदि आप मेकअप में विशेषज्ञता रखती है तो, आपको खुद अपने काम के बारे में अधिक महिलाओं को बताना होगा।

इससे यह भी होगा की आगामी कई सारे त्यौहारों के लिए भी आपके पास पहले से मेकअप का काम आ जाएगा। आप एक तरह से मेकअप आर्टिस्ट बनकर फेस्टिवल (Karva Chauth) के लिए महिलाओं को सजाने काम कर सकती है।

 मेकअप के लिए क्या आवश्यक है? (Karva Chauth)

यदि आप करवा चौथ त्यौहार (Karva Chauth) के लिए मेकअप वर्क करना चाहती हैं, तो आपको ये सुनिश्चित करना होगा की आवश्यक सामग्री अच्छी हो। जैसे अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स। ये बहुत जरुरी है, क्योंकि मेकअप करवाने वाले इस बात पर बहुत गौर करते हैं। सभी को अपनी त्वाचा की बहुत चिंता होती है, इसलिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है

1- अच्छी क्वालिटी के मेकअप प्रोडक्ट्स का होना बहुत जरुरी है

2- अपने कस्टमर्स से पहले ही जान लें की उन्हें लाइट मेकअप चाहिए या हैवी

3- आवश्यक टूल्स रखें

4- स्किन टोन के हिसाब से मेकअप की समझ भी जरुरी

5- हर मेकअप का निश्चित प्राइज पहले ही तय कर लें

6- कस्टमर्स को मेकअप में लगने वाले टाइम की जानकारी पहले ही दें दे

 करवाचौथ स्पेशल मेंहदी 

Karva Chauth

यदि आप मेंहदी आर्ट में बेस्ट हैं तो ये काम आपको त्यौहार (Karva Chauth) पर हमेशा अच्छी कमाई दिलाएगा। मेंहदी इन दिनों हर त्यौहार का हिस्सा बन चुकी है। सुंदर डिजाइनों से  सजे हाथ हर महिला को बहुत पसंद आते हैं। ऐसे में इस काम को करने वाले में रुचि होना जरुरी है। करवाचौथ पर कुछ विशेष मेंहदी डिजाइन बनाई जाती है, जिसमें कुछ-कुछ दुल्हन मेंहदी जैसा डिजाइन होता है।

मेंहदी डिजाइन के लिए क्या-क्या आवश्यक है 

Karva Chauth

1- सबसे ज्यादा जरुरी है आपको मेंहदी आर्ट की जानकारी हो

2- अच्छी क्वालिटी की मेंहदी रखें

3- जिस मेंहदी का आप प्रयोग कर रही है, उसे पहले अपनी त्वाचा पर ट्राई करके देख लें, किसी प्रकार की जलन होने पर उसे बदल लें।

4- मेंहदी के बाद की आवश्यक सावधानी के बारे में कस्टमर्स को जानकारी दें

5- जिस हिना में अच्छा रंग आएं उसे ही इस्तेमाल करें (Karva Chauth)

साड़ी ड्रेपिंग (Karva Chauth) 

Karva Chauth

साड़ी ड्रेपिंग का काम सबसे शानदार और मजेदार होता है, क्योंकि भारतीय महिला को साड़ी पहनना बहुत पसंद होता है। पर आज के भागदौड़ भरे जीवन में साड़ी पहनने का समय सभी के पास नहीं होता है। तो परफेक्ट साड़ी पहनने के लिए ब्यूटी पार्लर की मदद ली जाती है। साड़ी ड्रेपिंग आर्ट इन दिनों बहुत डिमांड में भी है। इस काम के लिए बड़े-बड़े डिजाइनर भी है, पर सभी का उनके पास जाना संभव नहीं होता।

तो ऐसे में यदि आपको साड़ी पहनाने में रुचि है तो आप साड़ी पहनने वाली महिलाओं की मदद कर सकती है। ये काम अच्छे पैसे भी बनाएगा। तो करवाचौथ (Karva Chauth) और आनेवाले कई त्यौहारों के लिए अभी ही अपने आसपास की महिलाओं को अपने इस हुनर की जानकारी दें।

साड़ी ड्रेपिंग के लिए क्या-क्या आवश्यक है 
  1. अलग-अलग तरह की साड़ी पहनाने का तरीका (Karva Chauth) पता हो
  2. अपने कस्टमर्स को बताएं की उन पर किस तरह की साड़ी अच्छी लगेगी
  3. साड़ी के लिए आवश्यक सेफ्टी पिन रखें, जरुरी समय के लिए सूई धागा भी रखें
  4. साड़ी ड्रेपिंग के पहले फुटवेयर पहन लें, इससे साड़ी की लंबाई का अंदाजा पहले ही हो जाता है

Affiliate Marketing : Money को लेकर है Stressed? तो जानिए पैसा कमाने का नंबर 1 तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *