Isha Ambani : कारोबार को No.1 बनाना है तो इस Young Women Entrepreneur को फॉलो करें

Isha Ambani – 2024 की प्रतिष्ठित ‘हुरुन इंडिया अंडर 35’ लिस्ट जारी हो चुकी है। जिसमें बिजनेसमेन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani ) का नाम शामिल हो चुका है। ईशा अंबानी और टीचिंग एंड लर्निंग प्लेटफॉर्म Toddle’s की परिता पारेख को सबसे कम उम्र की महिला इंडिविजुअल आंत्रप्रेन्योर के रूप में शामिल किया गया है।

हुरुन इंडिया अंडर-35 लिस्ट में 31वें पायदान पर 

Isha Ambani

बता दें कि Isha Ambani रिलायंस रिटेल का बिजनेस संभाल रही हैं और कंपनी में नॉन-एग्जिक्युटिव डायरेक्टर की भूमिका में कारोबार आगे बढ़ा रही हैं। ईशा अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था और वे 32 साल की हो चुकी है। हुरुन की लिस्ट में ईशा अंबानी को 31वें पायदान पर जगह मिली है।

कारोबार को वैश्विक स्तर पर विस्तार देने की योजना (Isha Ambani)

रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं ईशा अंबानी Isha Ambani। जो कंपनी के रिटेल कारोबार को नए मुकाम पर ले जाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। हाल ही में, ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल के अंतरराष्ट्रीय विस्तार और नए साझेदारी समझौतों के माध्यम से कारोबार को वैश्विक स्तर पर विस्तार देने की योजना बनाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस रिटेल अब प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ साझेदारी कर रही है, जिससे भारतीय बाजार में प्रीमियम प्रोडक्ट्स और सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। ईशा अंबानी (Isha Ambani) की अगुवाई में रिलायंस ने हाल ही में कई विदेशी ब्रांड्स के साथ गठजोड़ किया है, जिससे कंपनी की मार्केट पकड़ और मजबूत हो रही है। ईशा अंबानी ने टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करते हुए रिटेल बिजनेस में नवाचारों को बढ़ावा दिया है। जियो मार्ट की सफलता और डिजिटल रिटेल की ओर बढ़ते कदमों में उनका योगदान प्रमुख रहा है।

पहली तिमाही में रिकॉर्ड लाभ दर्ज कराया (Isha Ambani) 

Isha Ambani

इसी बीच, ईशा अंबानी (Isha Ambani)  के नेतृत्व में रिलायंस रिटेल ने वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही में रिकॉर्ड लाभ दर्ज किया है, जो उनकी रणनीतिक सोच और कारोबार में नवाचारों को दर्शाता है। विश्लेषकों का मानना है कि ईशा अंबानी के नेतृत्व में कंपनी का रिटेल कारोबार आने वाले समय में और अधिक व्यापक रूप से विकसित होगा और भारत के खुदरा क्षेत्र में नई मिसाल कायम करेगा।

रिलायंस के रिटेल और जियो प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी संभाल रही ईशा (Isha Ambani)  ने अपनी सोच से बिजनेस को शीर्ष पर पहुंचा दिया है। ईशा अपने दूरदर्शी और नवोन्मेषी नेतृत्व के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने न केवल कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, बल्कि डिजिटल और रिटेल क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में भी योगदान दिया है। उनकी  (Isha Ambani)  अगुवाई में रिलायंस रिटेल और जियो ने भारत में अपने उपभोक्ताओं तक गहरे स्तर पर पहुंच बनाई है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था और रोज़गार सृजन में बड़ा योगदान हुआ है।

उद्यमियों और युवा लीडर्स को प्रोत्साहित करना हुरुन इंडिया का उद्देश्य (Isha Ambani) 

Isha Ambani

हुरुन इंडिया की यह लिस्ट हर साल उन उद्यमियों और युवा लीडर्स को पहचान देती है, जो 35 वर्ष से कम उम्र के हैं और जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। ईशा अंबानी (Isha Ambani) का नाम इस लिस्ट में शामिल होना उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रमाण है।

इस लिस्ट में शामिल अन्य प्रमुख नामों में विभिन्न क्षेत्रों से युवा उद्यमियों और नेताओं को जगह दी गई है, जिन्होंने टेक्नोलॉजी, ई-कॉमर्स, फाइनेंस, हेल्थकेयर, और स्टार्टअप्स में अपनी पहचान बनाई है। ईशा अंबानी (Isha Ambani) का चयन यह दर्शाता है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगली पीढ़ी के नेतृत्व में कंपनी का भविष्य उज्ज्वल है और वह भारत की नई पीढ़ी के व्यापारिक नेताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं।

Major Radhika Sen : कांगो जनता की मददगार बनी देश की बेटी, संयुक्त राष्ट्र ने किया Honored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

#AffiliateMarketing : अब कमाई पक्की है आपकी, अभी शुरु करें ये काम #AishwaryaRaiBachchan मोस्ट सक्सेसफुल वुमन ऑफ इंडिया #Baking : इस काम में होगी 50 हजार रुपए प्रतिमाह की कमाई #CakeDecorating #CakeBusiness : इस ट्रेडिंग बिजनेस के जरिए कमाएं पैसा #FeminaMissIndia2024 : महाकाल नगरी की बेटी बनीं फेमिना मिस इंडिया #HarmanpreetKuar उपलब्धियों से भरा महिला कप्तान का जीवन #HinaKhan #Fighter : सपनों के आगे छोटी है उनकी गंभीर बीमारी #IASTinaDabi : लेडी सिंघम बन स्पा सेंटर पर मारा छापा #IndianFolkDance : गरबा टीचर से आप भी बन सकती हैं फेमस कोरियोग्राफर #IshaAmbani : यंग बिजनेस वूमेन ने हुरुन लिस्ट में बनाई जगह
#AffiliateMarketing : अब कमाई पक्की है आपकी, अभी शुरु करें ये काम #AishwaryaRaiBachchan मोस्ट सक्सेसफुल वुमन ऑफ इंडिया #Baking : इस काम में होगी 50 हजार रुपए प्रतिमाह की कमाई #CakeDecorating #CakeBusiness : इस ट्रेडिंग बिजनेस के जरिए कमाएं पैसा #FeminaMissIndia2024 : महाकाल नगरी की बेटी बनीं फेमिना मिस इंडिया #HarmanpreetKuar उपलब्धियों से भरा महिला कप्तान का जीवन #HinaKhan #Fighter : सपनों के आगे छोटी है उनकी गंभीर बीमारी #IASTinaDabi : लेडी सिंघम बन स्पा सेंटर पर मारा छापा #IndianFolkDance : गरबा टीचर से आप भी बन सकती हैं फेमस कोरियोग्राफर #IshaAmbani : यंग बिजनेस वूमेन ने हुरुन लिस्ट में बनाई जगह