ओलंपिक जब भी आता है अपने साथ कई कहानियां, कई प्रेरणा, कई उमंग लेकर जाता है। इस मैदान में खेल भावनाओं से जुड़े होते हैं, सम्मान से जुड़े होते हैं, सालों की मेहनत को प्रस्तुत करते हैं और देश का नाम रोशन करने का जूनुन जगाते हैं। ओलंपिक के मैदान पर खेल जीतने वाले के साथ हारने वाले की भी अपनी एक कहानी होती है। सालों की मेहनत भले ही मेडल ना दिला पाएं पर, ओलंपिक के मंच तक पहुंचने की कहानी काबिले तारीफ होती है। ऐसी ही कहानी (Successful women) है, मिस्त्र की नाडा हाफेज की। जिनका नाम 2024 ओलंपिक के इतिहास (History of Olympics 2024) में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है।
खेल हारकर भी बन गईं मिसाल
पेरिस ओलंपिक 2024 में फेंसिंग (तलवारबाजी) में मिस्र की नाडा हाफेज और साउथ कोरिया की खिलाड़ी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें साउथ कोरिया की खिलाड़ी ने हाफेज को हरा दिया।
ये खेल हारकर नाडा हाफेज ओलंपिक से बाहर हो गईं पर उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 (Successful women) में अपनी छाप छोड़ दी है। वे एक मिसाल बन चुकी हैं, जिसकी वजह है मैच के दौरान उनकी गर्भवती अवस्था। जी हां, नाडा के गर्भ में 7 महिने का गर्भ था और वे ओलंपिक के मैदान में जोरदार तलवारबाजी कर रही थीं।
गर्भवस्था रुकावट नहीं उड़ान का अवसर बनीं (Successful women)
जी हां अधिकांशत: हमने यहीं सुना है, की एक गर्भवती महिला को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए। घर पर आराम, उचित आहार और किसी तरह की भागदौड़ वाला काम नहीं करना चाहिए। पर इन बातों से परे नाडा हाफेज ने एक अलग ही गोल सेट कर दिया। गर्भवती होना उनके के लिए रुकावट ना बनते हुए नई उड़ान भरने का अवसर बन गया।
साबित कर दिया.. एक मां अपने दायरे को तोड़ सब कुछ कर सकती है
नाडा ने ये साबित कर दिखाया की एक मां (Successful women) अपने हर दायरे को तोड़ते हुए सब कुछ कर सकती है। उसके लिए जितना आने वाला बच्चा खास है उतना ही अपना कर्तव्य भी जरुरी है। देश के लिए इस स्थिती में खेलकर वे भले ही हार गईं हो पर वे विश्व विजेता बन चुकी हैं।
पहला मैच जीता भी…
मिस्र की नाडा हाफेज की उम्र महज 26 साल है। वे तलवारबाजी से पहले एक जिमनास्ट थीं। नादा अपने देश का तीन ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्होनें लंदन, टोक्यो और अब पेरिस ओलंपिक में खेला है। वैसे नादा हाफेज ने प्रेग्नेंट होने के बावजूद अपना पहला मैच जीता था। उन्होंने अमेरिका की तलवारबाज एलिजाबेथ टार्टाकोवस्की को हराकर कामयाबी हासिल की थीं। जिसके बाद उन्होंने साउथ कोरिया की खिलाड़ी के साथ दमदार मैच खेला। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए एक बार भी ऐसा नहीं लगा की वे 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं। इनकी कहानी हर महिला (Successful women) को प्रेरित करती है, आगे बढ़ने के लिए।