Hina Khan : इनकी कैंसर की लड़ाई कई सर्वाइवर को कर रही Inspired

Hina Khan :  टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) इन दिनों स्तन कैंसर से जूझ रही हैं। हिना को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर पर इसकी जानकारी मिली। जिसके इलाज के दौरान उन्हें कई शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जिनसे हिना बखूबी लड़ रही हैं। इलाज के साथ हिना अपने काम पर भी फोकस बनाएं हुए हैं। जिसे देखकर यही कहा जा रहा है की हिना के लिए उनका काम कैंसर से भी बड़ा है।

कीमोथेरपी के बाद घंटो खड़ी रहीं स्टेज पर (Hina Khan)

Hina Khan

हाल ही में, हिना (Hina Khan) ने एक इवेंट में हिस्सा लिया, जहां उन्हें 1.5 घंटे तक खड़े रहना पड़ा। जबकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कीमोथेरपी ली थी। ये कैंसर का एक तरह का उपचार होता है, जिसमें बहुत अधिक दर्द होता है मरीज को।

हेल्थ से जुड़ी हर अपडेट सोशल मीडिया पर कर रही शेयर (Hina Khan)

Hina Khan

अपनी बीमारी से लेकर इलाज से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी हिना (Hina Khan) सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। इसके साथ ही वे अपने संघर्षों को अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।  उनकी सेहत के कारण लंबे समय तक खड़े रहना उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया है।

मजबूत इरादा लिए बढ़ रहीं आगे (Hina Khan)

Hina Khan

हिना (Hina Khan) ने बताया कि वह इवेंट कैंसिल करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने अपने अंदर हिम्मत जुटाई और इवेंट में हिस्सा लिया। उन्होंने आरामदायक जूतों के साथ साड़ी पहनी ताकि वह दर्द को सहन कर सकें। हिना ने इस मौके पर कहा, “हम काम करेंगे और लड़ेंगे।” उन्होंने अन्य कैंसर पीड़ितों से प्रेरणा ली जो इलाज के बाद भी अपने काम में जुटे रहते हैं और जीवन को सकारात्मक तरीके से जीते हैं।

इसी साल जून में पता चला कैंसर के बारे में 

हिना खान (Hina Khan) ने जून 2024 में अपनी बीमारी का खुलासा किया था और तब से वह अपने इलाज के दौरान भी काम कर रही हैं। वह अपनी बीमारी के बावजूद विभिन्न इवेंट्स और रैंप वॉक में भी हिस्सा ले रही हैं, जिससे उनकी हिम्मत और समर्पण की तारीफ हो रही है​।

मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी (Hina Khan)

Hina Khan

हिना खान (Hina Khan)  का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को जम्मू-कश्मीर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। शुरुआती पढ़ाई कश्मीर के बाद इन्होंने  स्नातक की डिग्री दिल्ली से ली। पढ़ाई पूरी करने के बाद हिना खान एयर होस्टेस कोर्स में दाखिला लिया। हिना एयर होस्टेस बनना चाहती थीं, पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इस दौरान हिना मलेरिया से ग्रस्त हो गई थी जिसके कारण एयर होस्टेस की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।

बीमारी से ठीक होने के बाद हिना को दिल्ली में ऑडिशन के बारे में पता चला, जहां वे अपने दोस्तों के कहने पर चली गईं।  ऑडिशन दिया और पहले राउंड में ही वह सेलेक्ट हो गईं। ये ऑडिशन कोई ओर नहीं बल्कि फेमस “ये रिश्ता क्या कहलाता है” का था।  इस तरह से हिना खान बन गईं इस टीवी सीरियल की अक्षरा (Hina Khan)।  अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में ही वे हर घर की पसंद बन गईं।

नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे (Hina Khan)

Hina Khan

टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से हिना (Hina Khan) को पहचान मिली और उन्होंने फिर मुड़कर कभी पीछे नहीं देखा। 8 साल तक हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से टीवी पर राज किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया। हिना बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। आज हिना इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। उन्होने लंबे समय से कोई टीवी सीरियल नहीं किया है पर फिर भी उनकी नेटवर्थ चौंका देने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिना खान की कुल नेटवर्थ 52 करोड़ की हैं। जो उन्होंने स्टेज शो, रैम्प वॉक और विज्ञापनों से कमायी है। हिना खान (Hina Khan)आज कैंसर की वजह से थोड़ी कमजोर जरुर हो गई हैं, पर उनके इरादे पक्के हैं, वे इस बीमारी को हराकर ही मानेंगी।

Saroj Khan : नृत्य को समर्पित कर दिया पूरा जीवन, 3 बार सम्मानित हुईं National Award से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Online Business : इस बिजनेस से लाखों महिलाएं कमा रही पैसे Kanika Tekriwal : कैंसर से लड़कर बनीं “आसमां की रानी” Claude Kitchen : कम निवेश में स्टार्टअप #ClaudeKitchen #Zomato #Swiggy #Food #Business #Womens #SushmitaSen #HBDSushmitaSen : Happy Life Always Smile है का अंदाज #SukanyaSamriddhiYojana : बेटियों का भविष्य मजबूत करें सरकार की इस स्कीम से
#AffiliateMarketing : अब कमाई पक्की है आपकी, अभी शुरु करें ये काम #AishwaryaRaiBachchan मोस्ट सक्सेसफुल वुमन ऑफ इंडिया #Baking : इस काम में होगी 50 हजार रुपए प्रतिमाह की कमाई #CakeDecorating #CakeBusiness : इस ट्रेडिंग बिजनेस के जरिए कमाएं पैसा #Cryptocurrency #Money : महिलाओं की बढ़ी रुचि, निवेश के इस मार्केट में