Fashion Hacks : पैसे कमाने का लेटेस्ट तरीका है साड़ियों से ड्रेसेस बनाने का। हर घर में महिलाओं के पास कुछ ऐसी खास साड़ी होती है, जो बहुत हैवी होने के चलते वह पहन नहीं पाती है। ऐसे में इन दिनों इन साड़ियों से ड्रेसेस सिलवा कर पहनना पसंद किया जा रहा है। ओल्ड साड़ी को नया डिजाइन मिलता है और आपको अपनी पसंदीदा साड़ी को वार्डरोब में रखने की जरुरत भी नहीं पड़ती है। तो यदि आपके पास भी है सिलाई का हुनर तो पैसे कमाएं इस लेटेस्ट काम के जरिए।
शुरुआत में खुद के लिए तैयार करें ड्रेस
इस काम को शुरु करने से पहले आपको कुछ पीस अपने लिए तैयार करने होंगे। जिन्हें आप खुद पहनकर लोगों के बीच जाएं, पार्टियों में तभी लोगों को पता चलेगा की आप इस तरह के काम (Fashion Hacks) को करना जानती है। आपका बनाया गया ड्रेस खास होना चाहिए। क्योंकि हर काम की पहली शर्त यही होती है की आपको कुछ नया ही करना होगा। तो साड़ी के ड्रेसेस बनाने से पहले आपको यह तय करना होगा की आपका अपना यूनिक डिजाइन हो, जो लोगों को पसंद आए।
सोशल मीडिया के जरिए पब्लिसिटी करें (Fashion Hacks)
साड़ी से तैयार की इन ड्रेसेस के प्रचार के लिए सोशल मीडिया सबसे सही प्लेटफॉर्म है। आप इन तैयार किए ड्रेसेस (Fashion Hacks) को पहनकर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करें। फोटो में एक एक बारीक चीजों का दिखाएं, आपने किस तरह ओल्ड साड़ी को न्यू लुक दिया दिखाएं। आप चाहे तो सिलाई करते हुए का वीडियो भी शेयर कर सकती है। अपने शेयर किए फोटो या वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखे। जिसमें पूरी डिटेल में जानकारी दें की आपके यह ड्रेस खुद तैयार किया है, जो आपकी ही पुरानी साड़ी से तैयार की गई है। यदि कोई और साड़ी से ड्रेस बनवाना चाहता है तो आपसे कॉन्टेक्ट कर सकता है।
प्राइज कैसे तय करें
अब जब आपने ड्रेसेस बनाने में इतनी मेहनत की है तो पैसे भी तो आपको अच्छे चाहिए होंगे। पैसे आपको अपनी इच्छा अनुसार ही मिलेंगे पर थोड़े इंतजार के बाद। क्योंकि आपका काम नया है, तो शुरुआत में आप ग्राहक बनाने पर फोकस करें। एक बार लोगो को आपके डिजाइन (Fashion Hacks) पसंद आने लगेंगे तो फिर वे आपके कहे अनुसार पैसे देने को तैयार हो जाएंगे। तो मार्केट रेट से कुछ 100- 50 रुपए कम करके आप लोगो को ड्रेस का प्राइज बताए। पैसे बनाने के लिए आपको अपने ड्रेसेस में नए-नए डिजाइन तैयार करते रहने होगे। जितने डिफरेंट डिजाइन आप बना पाएंगी उनकी ही अधिक वैरायटी आपके पास होगी और ग्राहको को ये अच्छा लगेगा।
आवश्यक साम्रगी
साड़ी ड्रेसेस (Fashion Hacks) बनाने के लिए आपके पास सबसे जरुरी चीज है सिलाई मशीन। एक अच्छी सिलाई मशीन आपके इस काम को बेहतर से बेहतर करेगी। इसके बाद धागे, बटन, कैची, कुछ एक्सट्रा अलग-अलग रंग के कपड़े। यह सब सामान आपको अपने पास रखना होगा। सुंदर बटन का कलेक्शन हमेशा अपने पास रखे। कई बार सिंपल ड्रेस भी एक बटन लगा देने से बहुत खास लगने लगता है। यह सब हुनर एक ड्रेस डिजाइनर को अच्छे से आता है। तो आप खुद को एक डिजाइनर ही समझे और शुरु करें साड़ी से ड्रेस बनाने का यह लेटेस्ट काम।
पुरानी साड़ी से जुड़ी यादें होगी ताजा
पुरानी साड़ी आपको आज भी सभी कपड़ो से ज्यादा पसंद होती है। यही वजह है की जब आप उसे नया रुप (Fashion Hacks) देंगे तो वह भी बहुत खास लगेगी आपको। यकीन मानिए इन ड्रेसेस को आप जिस शादी पार्टी में पहनकर जाएंगी , सभी पूछेंगे की ये कहां से बनावायी है। पूराने कपड़े को नया रुप देकर आप उसमें जान डाल रहे है और वैसे भी वार्डरोब में रखे रहने से अच्छा है आप इन्हें फिर से पहने। वो सुंदर पुरानी साड़िया फिर आपको बीते सुहाने पलों की याद दिलाएगी। तो आज ही ओल्ड साड़ी से को नई ड्रेस में बदलने का काम शुरु करें और कमाएं घर बैठे पैसे।
Earning Idea : स्मार्ट वुमन बनिए और इन 5 वेबसाइट पर पुराने कपड़े बेच कर कमाओ Money