Clothes Shop : पुराने डाउन Business से डर चुके है, तो स्टार्ट करें No.1 Wonderful काम

Clothes Shop  : फैशन से जुड़ा कारोबार कभी डाउन नहीं होता है। इस तरह के काम में धप्पर फाड़ कमाई है, यदि सही तरीके से किया जाए। तो यदि आप ऐसे ही किसी बिजनेस की तलाश में है जिसमें लॉस के चांस के ना के बराबर है तो ट्राई करें क्लॉथ शॉप बिजनेस। महिलाओं के लिए तो यह काम शानदार है क्योंकि उन्हें फैशन का ज्ञान होता है। तो जानते है आज कैसे शुरु करें क्लॉथ शॉप का बिजनेस..

सबसे पहले तो आपको एक वर्ग चुनना होगा। क्योंकि यदि आप हर वर्ग के लिए क्लॉथ रखेंगी तो ये बहुत बड़ा काम हो जाएगा। मार्केट में अच्छी पकड़ बनाने के लिए किसी एक वर्ग को ध्यान में रखकर काम करना जरुरी है। जैसे बच्चे, महिलाएं या पुरुष।

मार्केट ट्रेंड पर करें काम 

Clothes Shop

आज के समय में कपड़ो की दुकाने सबसे ज्यादा दिखाई देती है, क्योंकि नए-नए कपड़े पहनना सभी को पसंद होता है। तो लोगो की पसंद का ध्यान रखना आना चाहिए। आप कम समय में अपनी गुडविल बनाना चाहते है तो, मार्केट ट्रेंड का ज्ञान रखें। लोगों को पता होना चाहिए की आपके पास ही मिलेगा लेटेस्ट कलेक्शन। इसे आप अपनी थीम बनाकर काम करें, हर वक्त लेटेस्ट ट्रेंड।

अच्छी बिक्री के लिए एक खास जगह तय कर लें। आपकी शॉप (Clothes Shop)  रहवासी इलाके के करीब होना चाहिए। इसके बाद इन्वेंट्री तैयार करें, एक बिजनेस प्लान बनाएं। जिसमें अपने टारगेट को सबसे ऊपर लिखें। क्लाथ शॉप से आपकी क्या डिमांड है, इसे हमेशा ध्यान में रखें। बिजनेस करने वालों की पहली चाहत यही होती है की मुनाफा ही मुनाफा मिले। तो लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आपको काम करना है। मार्केट ट्रेंड, लोगों की पसंद, किसी एक वर्ग के लिए कपड़े रखना और साइज। इन सभी बिंदुओं पर आपको काम करना होगा। 

क्लाथ शॉप (Clothes Shop) बिजनेस के खास पाइंट 

Clothes Shop

वर्ग विशेष पर काम करें, जैसे महिलाओं के कपड़े, बच्चों के कपड़े, ट्रेडिशनल वियर, स्पोर्ट्स वियर।

ग्राहक की पसंद-नापसंद का ध्यान रखें ।

रिटेल या होलसेल डीलर, में से किसी एक पर काम करें।

रहवासी इलाके के करीब या किसी मॉल में शॉप (Clothes Shop) बनाएं

कपड़ों के भंडारण पर हमेशा ध्यान दें

आपके पास हर साइज उपलब्ध होना चाहिए

बिजनेस का शुरुआती बजट क्या होगा (Clothes Shop)

Clothes Shop

क्लॉथ शॉप (Clothes Shop) के लिए सबसे पहले तो आपको दुकान के लिए पैसे लगाना है। यदि आप किराए पर दुकान रेंट पर लेना चाहती है, तो प्रतिमाह की कमाई में किराया जोड़ कर अधिक मुनाफा कमाने की सोचे। यदि आप अपनी दुकान की मालिक खुद ही बनना चाहती है तो लोन लेकर एक अच्छी लोकेशन की दुकान खरीद लें। महिलाओं के लिए सरकार कई योजना भी चला रही है, जिसका लाभ लेकर आप आसानी से दुकान खरीद सकती है।  

इसके बाद शॉप के इंटीरियर पर काम करें। कपड़ों की शॉप का इंटीरियर ग्राहकों को पसंद आना चाहिए।  छोटी दुकान खोलने के लिए 3 लाख से 5 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है।वहीं बड़ा शोरुम खोलने के लिए कम से कम 10 लाख से 15 लाख रुपए होना चाहिए। कपड़ा बनाने की फ़ैक्ट्री से डायरेक्टर संपर्क रखें। ताकि आपके पास नया कलेक्शन टाइम पर पहुंचता रहे।

कपड़ों के साथ कुछ एसेसरीज भी जरुरी 

Clothes Shop

हर कपड़े के साथ इन दिनों खास तरह की एसेसरीज पहनी जाती है। जैसे बैल्ट, हैट, क्लच, स्कार्फ, बच्चों के लिए मेचिंग बैग। इन सभी एक्सट्रा चीजों को भी आप अपनी शॉप में रखें। क्योंकि फैशन कंपलीट होना जरुरी है, तभी ग्राहक को पसंद आएगा। कम समय में गुडविल कमाने का तरीका यही है की आपके पास कपड़े से जुड़ी हर एक चीज उपलब्ध रहे। महिलाओं के वस्त्रों में तो बहुत व्यापकता है, जैसे साड़ी के साथ मेचिंग ब्लाउज, पेटीकोट। इसके साथ ही आप अपने ग्राहकों को ऑल्टरैशन की सेवा भी दें। कुल मिलाकर आपके ग्राहक आपके पास (Clothes Shop) आकर कही और जाने की सोचे ही नहीं।

New Business _ Organic Colors : त्यौहार में ना करें पैसों की चिंता ! नेचुरल कलर बनाकर बने No.1 Money Maker

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Online Business : इस बिजनेस से लाखों महिलाएं कमा रही पैसे Kanika Tekriwal : कैंसर से लड़कर बनीं “आसमां की रानी” Claude Kitchen : कम निवेश में स्टार्टअप #ClaudeKitchen #Zomato #Swiggy #Food #Business #Womens #Wealth #Money : पैसों को आकर्षित करने के लिए जरुर करें ये काम #U19WomensWorldCup : लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी भारतीय टीम
Online Business : इस बिजनेस से लाखों महिलाएं कमा रही पैसे Kanika Tekriwal : कैंसर से लड़कर बनीं “आसमां की रानी” Claude Kitchen : कम निवेश में स्टार्टअप #ClaudeKitchen #Zomato #Swiggy #Food #Business #Womens #Wealth #Money : पैसों को आकर्षित करने के लिए जरुर करें ये काम #U19WomensWorldCup : लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी भारतीय टीम