Organic Colors : त्यौहार में ना करें पैसों की चिंता ! नेचुरल कलर बनाकर बने No.1 Money Maker

Organic Colors : जल्द ही होली फेस्टिवल आने वाला है। इस खास फेस्टिवल के लिए घर पर रंग तैयार कर आप पैसे कमा सकती है। जी हां, इन दिनों सभी लोग नेचुरल कलर का ही होली में प्रयोग कर रहे है। होली का त्यौहार पैसे कमाने का अवसर बन सकता है, यदि आप चाहे तो? इन नेचुरल रंगो को बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है, बस आपको कुछ आवश्यक स्टेप्स का ध्यान रखना है। होली के त्यौहार में अभी वक्त है, तो यही आप यदि इस तरह के काम का मन बना रही है तो, जानिए कैसे तैयार करें नेचुरल रंग?

आज ही तैयारी करें त्यौहार स्पेशल प्रोडेक्ट 

Organic Colors

14 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा। रंगों का यह त्यौहार सभी को बहुत पसंद होता है, पर डर लगता है केमिकल से। ऐसे में कई बार लोग होली का आनंद नहीं ले पाते है। तो होली का मज़ा फीका ना पड़े इसके लिए आप नेचुरल कलर (Organic Colors)का इस्तेमाल करें। नैचुरल रंग बड़े, बच्चों सभी के लिए अच्छे होते है, इसके कोई साइट इफेक्ट नहीं होते है।

कम खर्चे में शुरु हो जाएगा  काम (Organic Colors)

Organic Colors

इंटरनेट पर होली रंग बनाने की विधि आसानी से मिल जाती है, जिसे अच्छे से फॉलो कर आप घर बैठे ये रंग बना सकती है। आप इन रंगो को तैयार करने में लगी मेहनत और मेटेरियल को ध्यान में रखकर अपने प्रोडेक्ट का प्राइज खुद तय कर सकती है। ध्यान रखे इस काम को आपको अभी ही शुरु करना होगा।

तभी होली से पहले आपके बनाएं रंग लोगों तक पहुंचेंगे। अभी इंटरनेट पर सर्च करें नैचुरल रंग बनाने की विधि, और ना मिले तो हमारे इस आर्टिकल में दी जानकारी से आप तैयार कर सकती है रंग।

घर पर बनाएं नैचुरल कलर

Organic Colors

अलग- अलग रंग बनाने के लिए आपको किचन से चीजे लेनी होगी। रसोई में हर रंग मौजूद है, बस उनका सही इस्तेमाल कर आप रंग तैयार कर सकती है। तो जानते है कैसे तैयार करें रंग।

हरा रंग 

ग्रीन कलर बनाने के लिए आप नीम के सूखे पत्तों से बने पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप नीम पाउडर को चंदन पाउडर के साथ मिला लें। इस मिश्रण को सूखे हरे गुलाल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां आपको डबल फायदे से भरपूर रंग मिल रहा है। नैचुरल रंग (Organic Colors) के साथ त्वाचा में निखार लाने वाला पाउडर भी आपको मिल रहा है। इस रंग को होली में सूखे रंग की तरह इस्तेमाल करें।

त्वचा में ड्राइनेस और खुजली जैसी समस्या नहीं होगी। अगर आप गीला रंग बनाना चाहते हैं, तो पालक और धनिया के पत्तों को उबालकर पेस्ट बनाएं और पैकेट में स्टोर करें। ये रंग फ्रीज में रखे कम से कम  सकते हैं।

पीला रंग (Organic Colors)

Organic Colors

यह रंग भी होली की रौनक बढ़ाने के साथ आपके चेहरे की रंगत बढ़ाने का भी काम करेगा। तो अपने किचन के दो बेसिक इंग्रेडिएंट्स की मदद से आप पीला रंग बना सकती है। बेसन  और हल्दी दोनों को मिक्स कर आप यह रंग बना सकती है। इसमें बेसन की मात्रा से आधा हल्दी का इस्तेमाल करना है। यदि बेसन 2 कप है तो हल्दी आपको 1 कप इस्तेमाल करना है। इस तरह होला का सूखा पीला रंग (Organic Colors) बनकर तैयार हो जाएगा।

हल्दी और बेसन त्वचा में निखार लाएगा। गीला पीला रंग बनाना चाहते हैं, तो 5 लीटर पानी में पीले गेंदे के फूल को उबाल लें। पानी में अच्छा पीला रंग आने पर इस पानी को गीले पीले रंग की तरह इस्तेमाल करें। गीले रंग आप डिमांड के अनुसार ही बनाएं।

लाल रंग

नैचुरल लाल रंग  (Organic Colors) बनाने के लिए गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। इन फूलों को आपको अच्छी तरह धूप में सुखाना होगा। फिर इसे मिक्सी में बारीक पीसकर इसका पाउडर बना लें। इस पाउडर को चावल के आटे के साथ मिक्स कर लें।

सूखा लाल रंग बनकर तैयार है। वहीं यदि आपको गीला लाल रंग चाहिए तो अनार के छिलकों को पानी में उबाल लें। इससे आपको गीला लाल रंग मिल जाएगा। आप चाहे तो अनार के छिलकों को सूखा कर उसका सूखा पाउडर भी बनाकर रख सकती है। होली खेलते वक्त इस पाउडर को पानी में मिक्स करें लाल गीला रंग तैयार है।

गुलाबी रंग

Organic Colors

चुकंदर जो आपकी त्वाचा के लिए सबसे बेस्ट होता है। इसके गुलाबी रंग बनाने में भी इस्तेमाल करें। चुकंदर को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। अगले दिन इस पानी को छान लें। अगर सूखा गुलाबी रंग बनाना चाहते हैं, तो गुलाब की पंखुड़ियों को सुखा लें। फिर इसे मिक्सी में बारीक पीसकर पाउडर तैयार कर लें। इस पाउडर को चावल के आटे के साथ मिला लें। गुलाबी नैचुरल रंग (Organic Colors) बनकर तैयार है। इन रंगो को बनाने में मात्र फलों का खर्चा ही आएगा।

पैसे भी कमाएं और नैचुरल होली मनाएं (Organic Colors)

प्राकृतिक तरीके से होली खेलने की चाह रखने वालों के लिए ये नैचुरल रंग (Organic Colors) बनाना बहुत आसान है। खुद बनाएं और इनसे घर बैठे पैसे कमाएं। यकिन मानिए आपके ये रंग लोगो की खुशियों को और बढ़ा देंगे। तो एक बजट तैयार करें, और सबसे पहले सूख रंग बनाकर तैयार करें।

आप चाहे तो रंग बेचने वाली दुकानों पर डायरेक्ट जाकर अपने रंग बेच सकती है। तो अपने आसपास के लोगों को ही इसकी जानकारी देकर आप ये प्रोडेक्ट होली वाले दिन भी बेच सकती है। रंगों को बेचते समय लोगों को यह भी बताएं की यह रंग कैसे नैचुरल है और इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

जानिए इस शानदार स्टार्टअप के बारे में, Photo Zone : 100 प्रतिशत मुनाफा ही मुनाफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *