Motivational Speaker : यदि आपकी बातों में है दम, तो शुरु करें Happiness फैलाने का No.1 काम

Motivational Speaker : हम सभी के जीवन में भागदौड़ और तनाव एक आम बात हो गई है, ऐसे में हम सभी को दो मिनट का सुकून ही काफी होता है। ये सुकून आता है तो किसी की मेटिवेशनल बातों से। जोश और उमंग से भर देने वाली बातों की बहुत ज्यादा आवश्यकता हो गई है और इस आवश्यकता ने एक नए रोजगार को भी जन्म दिया है। जिसे हम सभी मोटिवेशनल स्पीकर के नाम से जानते हैं।

लोगों के बीच खुशियां फैलाने का हुनर

भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग इतने ज्यादा तनाव ग्रस्त हो गए हैं कि उनके अंदर मोटिवेशन की कमी हो गई है। ड्रिप्रेशन और अकेलेपन से जीवन घिर चुका है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों दोस्त है, पर सच में हर इंसान अकेला है। ऐसे में एक मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) की बातें हमारे जीवन को बदलकर रख देती है। उसी तरह इस काम को करने वालों को भी खुशी मिलती है की वे अपनी बातों से लोगों के बीच खुशियां फैलाने का काम कर रहे हैं।

Motivational Speaker की बातें 100 प्रतिशत कामगार

Motivational Speaker

जी हां यदि आपमें ये क्षमता है की आप सामने वाले का तनाव अपनी बातों से कम कर सकते हैं, तो आप इसे रोजगार का क्षेत्र भी बन सकती है। जिस तरह तनाव से ग्रसित व्यक्ति मनोचिकित्सक के पास जाकर अपना ईलाज करवाता है। उसी प्रकार मेटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) की बातें भी काम करती है। मनोचिकित्सक की आवश्यकता बहुत गंभीर तनाव में होती है, जो दवा के साथ मरीज का ईलाज करते हैं। पर छोटे रिफ्रेशमेंट और रोजाना की थकान दूर करने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर की बातें 100 प्रतिशत कामगार होती हैं।

कैसे बनें मोटिवेशनल स्पीकर

एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर की खास बात यही होती है की वह अपनी बात कम शब्दों में कहना जानता है। उसकी बात में एक जादू सा हो की सुनने वाले के दिल तक पहुंचे। इसके साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) के पास हमेशा उदहारण के लिए किस्से और कहानियों का भंडारण होना चाहिए। किसी भी बात को उदहारण के साथ बोला जाए तो उसका प्रभाव ज्यादा होता है। तो यदि आपके पास इस तरह का हुनर है तो शुरु करिए ये काम।

जिम्मेदार व्यक्ति ही करें यह काम 

Motivational Speaker

इस काम (Motivational Speaker) को शुरु करने से पहले यह जरुर समझ लें की आपको सफलता तुरंत तभी मिलेगी जब आप आवश्यकता के अनुसार विचारों को व्यक्त करेंगे। जिस प्रकार किसी प्रोडेक्ट को मार्केट डिमांड के अनुसार लॉन्च किया जाता है। उसी तरह एक अच्छे स्पीकर को विशेष विषय पर चर्चा करना होगा। इसके साथ ही इस बात को समझना होगा की यह काम मात्र आपके आय का जरिया नहीं बल्कि लाखों लोगों के तनाव को दूर करने का काम है। तो निश्चित ही कमाई तो होगी ही, पर एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह आपको इस काम को करना होगा।

कैसे जुड़े लोगो से

अब जब आपको पता चल गया है की आपके पास यह हुनर है की आप एक अच्छी मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) बन सकती हैं। तो काम को शुरु करने का सही तरिका भी आपको पता होना चाहिए। तो वैसे एक नॉर्मल तरिका है की आप सीधे लोगों से जुड़े और इसके अलग तरिका है की तकनीक का इस्तेमाल कर एडवांस बनें। रिल्स के जमाने में हर टैलेंट को सराहना मिल रही है। टैलैंट यदि सच में बेहतर है तो सफलता 100 परसेंट मिलती ही मिलती है। तो रोजाना नए-नए टॉपिक पर शॉर्ट वीडियो बनाएं और अपनी बातों का जादू लोगों तक पहुचाएं।

समाज की प्रसिद्ध महिला मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker)

Motivational Speaker

  1. बीके शिवानी
  2. जया किशोरी
  3. सुधा मूर्ति
  4. प्रिया कुमार
  5. विनीता बाली
  6. पल्लवी मालानी
  7. लक्ष्मी अग्रवाल
किताबों को बनाएं दोस्त 

मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) सेमिनार के जरिए भी लोगों से जुड़ सकते हैं। इस दिनों हम सभी ने इस तरह के सेमिनार में लोगों की भीड़ देखी है। जो इस बात की ओर संकेत करती है कि आज उन्हें प्रेरणा की, सही मोटिवेशन और गाइडेंस की कितनी ज्यादा ज़रूरत है। एक अच्छा स्पीकर अपनी बातों से व्यक्ति को पूरी तरह बदल सकता है। बातों का प्रभाव बहुत दूर तक जाता है।

यदि आपके पास इस तरह का हुनर हैं तो आप बिल्कुल सही हैं इस काम के लिए। आप इस काम को शुरु करने के साथ अच्छी-अच्छी किताबों , धार्मिक ग्रंथो को भी पढ़े जो आपको और अच्छे विचारों से जुड़ेंगे। जिसकी मदद से आप लोगों के बीच अपनी बात ज्यादा प्रभावशील तरीके से रख सकेंगी।

इंस्पायरिंग स्टोरी : कारोबार को No.1 बनाना है तो इस Young Women Entrepreneur को फॉलो करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Online Business : इस बिजनेस से लाखों महिलाएं कमा रही पैसे Kanika Tekriwal : कैंसर से लड़कर बनीं “आसमां की रानी” Claude Kitchen : कम निवेश में स्टार्टअप #ClaudeKitchen #Zomato #Swiggy #Food #Business #Womens #Wealth #Money : पैसों को आकर्षित करने के लिए जरुर करें ये काम #SushmitaSen #HBDSushmitaSen : Happy Life Always Smile है का अंदाज
Kanika Tekriwal : कैंसर से लड़कर बनीं “आसमां की रानी” #PMMVY योजना से गर्भावस्था को बनाएं टेंशन फ्री #NavyaNaveliNanda सपनों की राह पर बच्चन फैमिली की नातिन Claude Kitchen : कम निवेश में स्टार्टअप #ClaudeKitchen #Zomato #Swiggy #Food #Business #Womens Online Business : इस बिजनेस से लाखों महिलाएं कमा रही पैसे #AishwaryaRaiBachchan मोस्ट सक्सेसफुल वुमन ऑफ इंडिया #MajorRadhikaSen कांगो में भारत का परचम फहराया इस बेटी ने #RheaSingha #MissUniverseIndia उम्र छोटी पर काम बड़ा है इनका