पैसे कमाने के साथ ही पैसों की बचत सीखना भी जरुरी है

कठिन समय में बहुत काम आती है बचत 

हर महीने वेतन में से सारे खर्चे निकालने के बाद कुछ पैसे अलग से बचाना है सेविंग 

कमाने के साथ बैंक बैलेंस का भी रखें ख्याल

सबसे पहले तैयार करें मंथली बजट 

राशन, बिल, किराया, फीस, सब्जी, दूध सभी का हिसाब नोट करें 

राशन हमेशा एक साथ लाएं  

बार-बार मार्केट ना जाएं, अतिरिक्त चीजों के खर्चे से बचें

मूवी और शॉपिंग में अपना पानी और कुछ स्नैक्स साथ लेकर जाएं 

फिजूलखर्ची से हमेशा बचें, बहुत जरुरत होने पर ही चीजें खरीदें 

अचानक से कोई पैसा मिले तो उसे नियमित खर्चे में इस्तेमाल करने के बजाय निवेश करें

लखपति दीदी योजना ने महिलाओं को बनाया मजबूत