Helpline Number : बढ़ते अपराधों को देखते हुए महिलाओं को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वंय लेनी चाहिए। समय के साथ खुद को अपडेट रखते हुए हर पल एक्टिंव रहें। हेल्प लाइन के सभी नंबरों की सूची अच्छे से याद रखें। ऐसा ही एक जरुरी नंबर है 1090। जो मुसीबत में फंसी महिलाओं के लिए ही है।
तुरंत मिलती है सहायता
1090 नंबर डायल करते ही कॉल सीधा नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाता है। वहां आप अपनी परेशानी बताएं और मात्र 10 मिनट में मदद आप तक पहुंच जाती है। ये स्पेशल खास महिलाओं के लिए है ( Helpline Number)। जिसके लिए हर थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है।
महिला हेल्प डेस्क लाइन पर महिला पुलिस अधिकारी और अन्य जवान कार्यरत रहते हैं। जिन्हें विशेष ट्रेनिंग पुलिस लाइन में दी जाती है। किसी भी तरह की कठिन स्थिती में हर महिला के लिए ये नंबर बहुत ही मददगार है। अगर महिलाएं किसी मुसीबत में फंसी हैं। तो ऐसी स्थिति में कुछ जरुरी नंबर हमेशा याद करके रखें या अपने मोबाइल में सेव करके रखें
ये नंबर अभी करें अपने मोबाइल में सेव Helpline Number
- 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर
- 1091 महिला हेल्पलाइन नंबर
- 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर
- 112 पुलिस की मदद के लिए
- 181 घरेलू हिंसा की शिकायत
- 14433 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
इन सभी आवश्यक नंबरों को हमेशा अपने फोन में सेव करके रखें। जिन पर कॉल कर आप मदद की मांग कर सकती हैं। कभी भी कहीं भी बस, ऑटो ट्रैवल या अन्य कहीं भी मुसीबत की घड़ी में अपने मोबाइल फोन को एक सुरक्षित मित्र की तरह साथ लेकर चले। अपनी नज़र चौकन्ना रखें।
परेशानियों से डरे नहीं, कोई भी कहीं परेशान करें या आपको साथ बदसलूकी हो चुक बिल्कुल ना रखें। आप इन नंबर को अभी तुरंत अपने मोबाइल फोन में सेव कर ले।