ओटीटी पर कब्जा किया इस बाला ने..

नेटफ्लिक्स हो या Zee 5 सभी जगह देखी जा रही इनकी ही फिल्म

सान्या मल्होत्रा, जिन्होने मेहनत से हासिल किया यह मुकाम  

दंगल एक्ट्रेस के नाम से मशहूर है सान्या 

साल 2016 में पहली फिल्म "दंगल" में निभाया था अमिर खान की बेटी का रोल 

पहली फिल्म से अब तक, वेरिएंट किरदार में नज़र आ चुकी है सान्या 

सान्या की एक्टिंग की सबसे खास बात है की वे अपने किरदार में डूब जाती है 

हाल ही रिलीज़ हुई फिल्म "मिसेज" की हो रही बहुत तारीफ

ओटीटी पर लगातार देखी जा रही सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज 

"मिसेज" के साथ सान्या की फिल्म "पगलैट" और  "मीनाक्षी सुंदरेश्वर" भी OTT पर बनी ब्लॉकबस्टर 

Delhi CM : राजधानी में महिला सु्रक्षा सबसे बड़ी चुनौती! New मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता है तैयार