Photo Zone : आ गया मार्केट में सबसे शानदार और बिल्कुल नया बिजनेस। जिसे करने में आपको मजा भी आएगा और पैसे भी अच्छे बनेंगे। आज के समय में कोई भी बिजनेस करना हो तो प्रॉफिट और लॉस की चिंता सताती है। पर यह काम ऐसा है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। जीवन के सुंदर पलों को कैमरे में कैद करने से जुड़ा हुआ है यह काम। जिसका नाम है फोटो जोन या सेल्फी कॉर्नर बिजनेस। देखा जाए तो यह काम अब तक भारत में उतना शुरु नहीं हुआ है जिनता विदेशों में चल रहा है। तो यदि आप नए बिजनेस आइडिया की तलाश में है तो इस काम को करने का मूड बना लीजिए और बन जाईए मनी मेकर।
क्या है फोटो जोन या सेल्फी कॉर्नर
तो बताते है आप कैसे शुरु कर सकती है सेल्फी कॉर्नर या फोटो जोन (Photo Zone) का काम। इस काम को शुरु करने के लिए आपका क्रिएटिव होना बहुत जरुरी है। क्योंकि फोटो जोन के लिए आपके पास नए-नए आइडिया होंगे तभी यह काम चलेगा। सबसे पहले इस बात को समझना आवश्यक है की आखिर ये फोटो जोन या सेल्फी कॉर्नर है क्या?
इन आपने कई जगह देखा होगा की मॉल, शादी या पार्टी में किसी कॉर्नर या सेंटर को विशेष रुप से सजाया जाता है। मॉल में ज्यादातर यह सजावट फेस्टिवल थीम पर की जाती है। वहीं शादी पर नए जोड़े को ध्यान में रखकर थीम तैयार की जाती है। इस विशेष सुसज्जित कॉर्नर पर लोग फोटो खिंचवाते है। तो आसान भाषा में समझा जाए तो अच्छी फोटो के लिए सुंदर सजावट करने के काम को सेल्फी कॉर्नर या फोटो जोन कहा जाता है।
शुरुआत में ऐसे करे काम (Photo Zone)
फोटो जोन (Photo Zone) के काम के लिए आपके पास सजावटी वस्तुओं का होना आवश्यक है और टीम वर्क में यह काम आपको अधिक मुनाफा दिलाएगा। तो यदि आपके ध्यान में भी कुछ ऐसी सहेलिया है जो काम की तलाश में है तो तुरंत उनके साथ इस काम को आप शुरु कर सकती है। शुरुआत में आप इस काम को घर से ही करें। घर पर कुछ कार्ड बोर्ड की मदद से आप बड़े साइट के डिजाइन तैयार करें, उन्हें तैयार करें।
यदि कार्ड बोर्ड ना हो तो आप कपड़े की मदद भी ले सकती है। अलग-अलग रंग के कपड़ों को जोड़ कर आप सुंदर बैकग्राउंड तैयार कर सकती है। इसके बाद थीम के अनुसार उस पर डेकोरेशन किया जा सकता है।
कॉन्टैक्ट बनाएं, सोशल मीडिया पर शेयर करें (Photo Zone)
आपको ऐसे लोगों के साथ कॉन्टेक्ट बनाने होंगे जो शादी पार्टी का काम करवाते हो। आप खुद उनके पास अपने कुछ तैयार किए डिजाइन (Photo Zone) की फोटो लेकर जाएं। उन्हें बताएं की आप और भी बहुत से सुंदर फोटो जोन बना सकती है। शुरुआत में कम बजट में यूनिक और अच्छा दिखने वाला फोटो जोन कैसे बनाना है यह आपको खुद सीखना होगा। फिलहाल इस काम के लिए कोई ट्रेनिंग सेंटर या ऑनलाइन क्लासेस नहीं है।
यह काम आपकी रुचि पर ही निर्भर है, पर यकिन मानिए इस काम में पैसा बहुत है। आनेवाले समय में इस काम की बहुत अधिक डिमांड होने वाली है। तो आप अपने फोटो वर्क को आज के ही स्टार्ट कर सकती है, अपने घर से ही। सुंदर आकर्षक डिजाइन तैयार करिए और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करिए। इस तरह लोग आपके काम को जानेंगे।
बजट कैसे निर्धारित करें
फोटो जोन का काम शुरुआत में आपको 40 से 50 हजार रुपए प्रतिमाह कमा कर दे सकता है। अमेरिका में कुछ महिलाएं इस काम को कर रही है जो प्रतिमाह 2 से 3 लाख रुपए कमा रही है। पर उन महिलाओं के पास उचित डेकोरेटिव आइटम और मशीनें भी है, वे लंबे समय से फोटो जोन के काम को कर रही है। आप भी अपने इस से 2 से 3 लाख रुपए प्रतिमाह कमा सकती है, बस आपको कन्टेक्ट बनाने है।
यदि किसी बड़ी मॉल में फोटो जोन का काम मिलता है तो आप तुरंत बड़ी रकम कमा सकती है। इस काम के आपके पास इच्छाशक्ति और धैर्य का होना बहुत जरुरी है। समय लगेगा पर मुनाफा मिलने की पक्की गारंटी (Photo Zone) है।