Attract Money : पैसे कौन नहीं कमाना चाहता है, सभी की मांग पैसा है। चाहे पुरुष हो या महिला सभी को पैसे की चाह होती है। पैसा कैसे कमाना है इस पर तो आपको इंडिया वुमेन्स डाट कॉम पर काफी सारी जानकारी मिल ही जाती है। पर आज बात करते हैं, पैसों को अपने ओर आकर्षित करने के तरीकों के बारे में। पैसा कमाने के पीछे सभी की एक ही चाहत होती है, की अपने परिवार की हर जरुरतों को पूरा कर सकें। तो जानते हैं पैसों की समय-समय पर बढ़ोत्तरी के लिए क्या करना चाहिए। धन संपदा को कैसे खुद की ओर आकर्षित करना चाहिए?
हमेशा ईमानदारी का काम करें
हमारे विचार आचरण सब कुछ जो हम करते हैं, वह हमारे कर्मों से जुड़ा होता है। तो याद रखें आपके पैसे कमाने का तरीका या यूं कहें आय का जरिया कभी भी गलत नहीं होना चाहिए। आपका कमाया 1 रुपए भी गलत काम से प्राप्त आय नहीं होना चाहिए।
किसी को धोखे में रख कर, चोरी या बेइमानी का पैसा आपको कभी भी धनवान नहीं बनाएंगा। तो हमेशा याद रखें मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर में बनी रहे इसके लिए आपको ईमानदारी से पैसे कमाना (Attract Money) होगा।
अपनी सोच को सार्थक करने में पूरी ताकत लगा दें (Attract Money)
इसके बाद विचारों की शक्ति पर काम करें। हम सभी ने तो यह सुना ही है की किसी चीज को शिद्दत से चाहों तो वह मिल ही जाती है। तो घर में पैसों की किल्लत कभी ना हो इसके लिए आपको उतनी ही शक्ति से पैसों के होने के बारे में सोचना है।
जितनी मेहनत आप धन को कमाने में लगा रहे हैं। उतनी है या उससे ज्यादा भी आपको पैसों को स्वंय की ओर आकर्षित (Attract Money) करने में लगाना चाहिए। याद रखें कभी भी लोगों के बीच इस बात का रोना ना रोएं की “मेरे पास पैसे नहीं है”। यदि दोस्तों के बीच कुछ कहना ही है तो यह कहें “मां लक्ष्मी का साथ है, परेशानियां जल्द ही दूर हो जाएंगी”।
मन को शांत रखें, गुस्से में समय नष्ट ना करें
ईश्वर से जुड़े, पैसों को कमाने के लिए अपने भगवान से हमेशा जुड़े रहें। भगवान से जुड़े रहने से आपको शक्ति मिलती है, कठिन समय आसानी से निकल जाएगा। खुशियां वहीं आती है, जहां सुकून होता है। घर में शांति बनाएं रखें, ध्यान करें।
शांत दिमाग में अच्छे विचार उत्पन्न होगे। जिससे तंगी के समय में भी पैस कमाने (Attract Money) के विचार उत्पन्न होगे। सीधे तौर पर समझा जाए तो गुस्सा करने से और अशांति फैलाने से आपका समय ही नष्ट होगा। आप अपने जीवनकाल में थोड़ा पीछे ही रह जाएंगे। तो पैसो को आकर्षित करने के लिए मन में शांति बहुत जरुरी है।
व्यवहार में सौम्यता रखें, टीम बनाएं (Attract Money)
यदि आपका व्यवहार इस प्रकार का है की कोई आपकी बात नहीं सुनता तो, इसे बदलने का समय आ गया है। क्योंकि लोगों से जुड़े रहना बहुत जरुरी है। यदि आप पैसा कमाना (Attract Money) चाहते हैं तो लोगों से जुड़कर, उनकी मदद लेकर ही आगे बढ़ा जा सकता है। एकता में अनेकता होती है, तो यदि किसी बिजनेस में पैसा कमाना चाहते है। तो अपनी टीम तैयार करें।
विश्वास करना सीखें और खुद को इस काबिल बनाएं की वे आप पर यकिन कर सके। टीम वर्क में पैसा जल्द मिलता है। यदि आपके काम में किसी टीम की जरुरत नहीं तो भी यकिन मानिए आपको अपने परिवार की आवश्यकता तो पड़ेगी ही।
निवेश और बचत का हिसाब रखें
पैसा जितनी तेजी से आपके पास आता है, उसे खर्च उतनी ही तेजी से कभी भी ना करें। पैसों का सम्मान करना सीखें। याद रखें आपको पैसा कमाने के साथ ही बचत भी करना सीखना है। यदि बेवहज या फिजूलखर्ची करते रहेंगे तो पैसा भी आपको सम्मान नहीं देगा। अपने कमाएं धन को अच्छे कार्य में खर्च करे। अधिक आवश्यक और कम आवश्यक चीजों की लिस्ट बनाएं।
फिर तय करें की कहां पैसा खर्च करना है और कहां नहीं। इसके साथ ही लोगों की मदद भी करें। याद रखें एक कमाने वाली की जिम्मेदारी सिर्फ उनके परिवार तक सीमित नहीं होती है, बल्कि उसके समाज के प्रति भी कर्तव्य होते हैं। एक मदद आपकी आय में बढ़ोत्तरी (Attract Money) के कई रास्ते खोलती है।