Capsicum Farming : खेती व्यवसाय सबसे शानदार काम है, हां इसमें कई उतार चढ़ाव आते रहते हैं। पर इन दिनों सरकार किसानों की मदद के लिए कई सारी स्कीम चलाती रहती है, जिनका लाभ लेकर आप नुकसान से बच सकते है। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आप अच्छी फसल की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। तो यदि आप खेती करती है तो आपके लिए एक शानदार खुशखबरी है!
बहुत शानदार है सरकार की यह स्कीम
यदि आप लंबे समय से शिमला मिर्च (Capsicum Farming ) की खेती कर रही हैं और अधिक लाभ की चाहत रखती हैं। तो तुरंत सरकार की इस योजना का लाभ उठाए। सरकार शिमला मिर्च की खेती पर एक नहीं स्किम लेकर आयी है, जिस पर आप फायदा ही फायदा होने वाला है। तो तैयार हो जाए शिमला मिर्च की खेती पर अच्छे दाम पाने के लिए, सरकारी स्किम का लाभ लेकर। तो क्या है यह स्किम और कैसे आप प्राप्त कर सकते हैं इससे लाभ, आगे जानिए-
शिमला मिर्च की खेती पर 75 प्रतिशत का अनुदान (Capsicum Farming)
किसान साल भर खेती में मेहनत करते हैं। अच्छे परिणाम के लिए कड़ी से कड़ी देखभाल करते हैं फसल के लिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार किसानों को शिमला मिर्च की खेती (Capsicum Cultivation) पर 75% तक अनुदान देने की योजना बनाई है।
इस योजना का फायदा उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। तो यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं अभी रजिस्ट्रेशन करें। इस योजना के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें ये जानने से पहले आपको बताते हैं कैसे होती है शिमला मिर्च की खेती-
शिमला मिर्च खेती की प्रक्रिया (Capsicum Farming)
बेहतर परिणाम के लिए शिमला मिर्च की फसल (Capsicum Farming) के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान जरुर रखें। जिन्हें फॉलो कर आप अच्छी फसल उगा सकती हैं। शिमला मिर्च को धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए, जहां 4-5 घंटे सीधी धूप मिले। यह फसल 18 डिग्री से 35 डिग्री के बीच के तापमान पर अच्छी तरह से अंकुरित होती है।शिमला मिर्च के लिए नर्म आर्द्र जलवायु अच्छी रहती है।
इसके लिए दिन का तापमान 22 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड और रात का तापमान 16 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड होना चाहिए। तभी फसल खराब होने से बचती है। अन्य फसलों में पाला बहुत महत्व रखता है, पर शिमला मिर्च के लिए पाला हानिकारक होता है। बीज को अंकुरित होने तक ज़्यादा धूप में नहीं रखना चाहिए। बीज लगाते ही एक से दो मग पानी डालें और नियमित रूप से पानी देते रहें। इस प्रक्रिया के साथ आप शिमला मिर्च की अच्छी खेती कर सकते हैं।
इस इलाके में लागू होगी योजना
अब बात करते हैं सरकार की योजना की। यह योजना मात्र उत्तर प्रदेश के गंगा तटीय इलाके के लिए है। जहां इस वर्ष शिमला मिर्च (Capsicum Farming) की खेती का लक्ष्य 35 हेक्टेयर तय किया गया है। योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को बागवानी की ओर आकर्षित करना है। उत्तर प्रदेश में अब तक 90 किसानों ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर लिया है। जल्द ही उन्हें बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वे समय से अपनी फसल उगा सकें।
अधिक जानकारी के लिए आप कृषि विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट पर जा सकते हैं। किसान सीधे अपने नजदीकी पंचायत विभाग में जाकर इस योजना के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं साथ ही रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। तो यदि आप भी अच्छी फसल उगाने (Capsicum Farming) की चाह रखती हैं तो इस स्किम का लाभ लें और शुरु कर दें काम तुरंत।
यह भी पढ़ें- Ladli Behen Scheme : योजना ने महिलाओं को बनाया Super Strong